Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the mundana domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/deepanshugahlaut/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the kirki domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/deepanshugahlaut/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
श्री कृष्ण कहते हैं कि दिन अच्छे हो या बुरे दोनों बीत जाते हैं – Chota Sa Safar – Deepanshu Gahlaut

श्री कृष्ण कहते हैं कि दिन अच्छे हो या बुरे दोनों बीत जाते हैं – Chota Sa Safar

श्री कृष्ण कहते हैं कि दिन अच्छे हो या बुरे दोनों बीत जाते हैं

झाड़ू में जब तक बंधन होता है,
तब तक वह कचरे को साफ करती है,
बंधन खुल जाने पर झाड़ू खुद कचरा बन जाती है,
इसीलिए हमेशा अपनों से बंधे रहिए,
क्योंकि अनेकता में ही एकता होती है,
श्री कृष्ण कहते हैं, वो सपने सच नहीं होते जो सोते वक्त देखे जाते हैं,
सपने वही सच होते हैं, जिनके लिए आप सोना ही छोड़ देते हैं,
नींद तो बचपन में आती थी, अब तो बस थक कर सो जाते हैं,
जो कल था उसे भूल कर तो देखो, जो आज है उसे जी कर तो देखो,
आने वाला पल खुद चलकर आएगा, कोशिश करके तो देखो,
पछतावा अतीत नहीं बदल सकता और चिंता भविष्य नहीं संभाल सकती,
इसीलिए वर्तमान का आनंद लेना ही जीवन का सच्चा सुख है
स्वाद छोड़ दो तो शरीर को फायदा
और विवाद छोड़ दो तो संबंधों को फायदा,
उसी तरह व्यर्थ चिंता छोड़ दो तो जीवन को फायदा,
हमें हर संबंध को समय देना चाहिए
क्योंकि क्या पता कल हमारे पास समय हो पर संबंध ना हो,
कोशिश कर रहा हूं कि मुझसे कोई ना रूठे,
जिंदगी में अपनों का साथ ना छूटे
कोई तारीफ करे तो तुरंत नाचने मत लग जाना.
याद रखिए, तारीफ के पुल के नीचे मतलब की नदी बहती है,
समस्याएं हमारे जीवन में बिना किसी वजह के नहीं आती,
उनका आना एक इशारा है कि हमें अपने जीवन में कुछ बदलना है,
जिंदगी की सबसे अच्छी बात यह है कि हमेशा नहीं रहने वाली,
यह एक उम्र के बाद सभी को समझ में आने लगती है
कि दिन अच्छे हो या बुरे दोनों बीत जाते हैं.
जिंदगी के कुछ अध्याय ऐसे होते हैं,
जिन्हें आज नहीं तो कल बंद होना ही है,
इसीलिए जो आज आपके लिए है ही नहीं,
उन्हें जबरदस्ती पकड़ने से क्या?
भले ही जीवन अकेले रह लेना, लेकिन जबरदस्ती किसी
से भी रिश्ता निभाने की जिद मत करना.
हिसाब रखो, आजकल लोग जल्दी पूछ लेते हैं
कि तुमने किया ही क्या है हमारे लिए?
चाहे कोई भी व्यक्ति कितना भी बुरा हो.
उसमें कोई ना कोई गुण अवश्य होता है,
हाल पूछ लेने से कौन सा हाल ठीक हो जाता है,
बस तसल्ली हो जाती है
कि इस भीड़ भरी दुनिया में कोई आपका भी है,
अगर बुरी मानसिकता वाले लोग सिर्फ समझाने से समझ जाते

Speaker: Diksha Rajput
Subscribe us on YouTube – https://www.youtube.com/@chotasasafar/videos
Like us on Facebook – https://facebook.com/chotasasafar
Follow us on Instagram – https://www.instagram.com/chotasasafar/
Follow us on Twitter – https://twitter.com/ChotaSaSafar

हँसते रहिये, मुस्कुराते रहिये!