People often say expressing love is simple—just walk up to her and say, “I love you.” Easy, right?
But in reality, many of us find it difficult to express love openly. The words “I love you” don’t just stir emotions; they evoke a multitude of responses. 🙂
Are you struggling to say this ‘magical’ word to her? You can use this Hindi poem to tell her that she means the world to you, she has a special place in your heart, and that you want to make her yours forever.
मेरे सब कुछ तुम ही हो
– By Deepanshu Gahlaut
मेरे सब कुछ तुम ही हो
दिन भी तुम और रात भी तुम
सांझ का एक मीठा मल्हार भी तुम ….
तुम से ही सांसे
तुमसे ही बातें
तुम ही सर्दी की सुबह
और चांदनी रात भी तुम ….
एक मंजिल है, पाने की है आस
उम्मीद है कि, तुम बनोगे हमसफ़र
बंद होगी मेरी तलाश …
माना तुम इन्कार बहुत करते हो,
कि मुझे प्यार प्यार बहुत करते हो,
पर यकीं है कि बांहों में तुम मेरी आओगे,
और सिमटकर धीमे से ये कह जाओगे कि …..
मेरे सब कुछ तुम ही हो
दिन भी तुम और रात भी तुम……
तुमसे ही हैं दिल के अरमान,
तुमसे ही सपनों की उड़ान,
हर दुआ में बस तुम हो शामिल,
तुमसे ही सजता है ये जहान …..
जब भी आंसू गिरे मेरी आंखों से,
तुमने ही उन्हें मोती बना दिया,
हर दर्द को सहेज कर,
तुमने मुझे फिर से हंसा दिया …..
इस दिल की धड़कन, सिर्फ तुम्हारे लिए,
हर धड़कन कहती है बस,
“तुम ही हो मेरे जीवन का संगीत,
तुम ही हो मेरे दिल का सुकून।” ……
You may also like-
- क्या सोचता हूँ, ये बता नहीं सकता – A Hindi Love Poem
- सोचा ना क्यों ना समझा क्यों मैंने तुझे ही चाहा है – A Romantic Sad Hindi Song
- उसने कहा, जाओ – A Romantic Sad Hindi Poem
- सोचता हूं.. तुम ना होती तो क्या करता मैं – A Poem To Convince Your Angry Girlfriend
- Bachpan Ki Yaadein – A Hindi Poem on Childhood
- ये ज़िन्दगी है तेरी मेरी कहानी – A Hindi Poem on Life
- माँ सब जानती है – A Hindi Poem on Mother
- माफी – Hindi Short Love Poem To Say Sorry
- रात की धुन में – A Poem on Nature by Diksha Rajput
- मन की उलझन – A Hindi Poem on Life
- कातिल – A Hindi Poem on Mistake
- हे कान्हा तू जानता है मैं हूँ नादान – Hindi Poem on Lord Krishna