मेरे सब कुछ तुम ही हो – Hindi Love Poem

mere-sab-kuch-tum-hi-ho-love-poem-hindi

People often say expressing love is simple—just walk up to her and say, “I love you.” Easy, right?

But in reality, many of us find it difficult to express love openly. The words “I love you” don’t just stir emotions; they evoke a multitude of responses. 🙂

Are you struggling to say this ‘magical’ word to her? You can use this Hindi poem to tell her that she means the world to you, she has a special place in your heart, and that you want to make her yours forever.

मेरे सब कुछ तुम ही हो
– By Deepanshu Gahlaut

मेरे सब कुछ तुम ही हो
दिन भी तुम और रात भी तुम
सांझ का एक मीठा मल्हार भी तुम ….

तुम से ही सांसे
तुमसे ही बातें
तुम ही सर्दी की सुबह
और चांदनी रात भी तुम ….

एक मंजिल है, पाने की है आस
उम्मीद है कि, तुम बनोगे हमसफ़र
बंद होगी मेरी तलाश …

माना तुम इन्कार बहुत करते हो,
कि मुझे प्यार प्यार बहुत करते हो,
पर यकीं है कि बांहों में तुम मेरी आओगे,
और सिमटकर धीमे से ये कह जाओगे कि …..

मेरे सब कुछ तुम ही हो
दिन भी तुम और रात भी तुम……

तुमसे ही हैं दिल के अरमान,
तुमसे ही सपनों की उड़ान,
हर दुआ में बस तुम हो शामिल,
तुमसे ही सजता है ये जहान …..

जब भी आंसू गिरे मेरी आंखों से,
तुमने ही उन्हें मोती बना दिया,
हर दर्द को सहेज कर,
तुमने मुझे फिर से हंसा दिया …..

इस दिल की धड़कन, सिर्फ तुम्हारे लिए,
हर धड़कन कहती है बस,
“तुम ही हो मेरे जीवन का संगीत,
तुम ही हो मेरे दिल का सुकून।” ……

You may also like-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *