Heart touching Hindi lines for loved ones

heart touching love lines for wife and girlfriend

When she is angry and you want her to know how much you lover her:

तेरा वो मुस्कुराना, शर्माना
वो अंदाज़ ही कमाल था
सारे लफ्ज़ कम पड़ गए ये बताने को
कि…….

इन आँखों को अब तेरा सिवा कुछ पसंद नहीं आता.

तुम्हारा –
दीपांशु गहलौत

When she doesn’t share how she feels:

बस इतना ही तो चाहता हूँ मैं की
सुन पाऊँ तुम्हे हर घडी हर पल
चाहता हूँ सोना पर तेरी यादें जगा देती हैं ..
मानता हूँ तुझे भी मुझसे प्यार है
तेरा हाल भी मेरी तरह बेहाल है
पर तू भी तो कभी इज़हार कर
की हाँ मैं भी बस इतना ही चाहती हूँ …

तुम्हारा –
दीपांशु गहलौत

When she doesn’t understand you:

मैं नहीं हूँ औरो के जैसा
लेकिन परवाह करता हूँ अपनों के जैसा

गम ये है कि मैं लिखता हूँ तुझे कि तुम पढ़ोगी मुझे
खामोश ही सही पर क्या मुझे बोलने कि जरूरत है?

तुम्हारा –
दीपांशु गहलौत

When she doesn’t wants to talk to you:

मैं बोला, और कुछ बताओ…

उसने कहा
क्या बताऊँ सब कुछ तो बयां कर दिया है
कुछ हो तो तुम बतलाओ…

मैं बोला,
बाते बहुत है इस दिल में छिपी
शिकायते बहुत है तेरी मेरी
बतलायेंगे तुझसे मिलके ही – बाहों में तेरी,
ये तो आदत है मेरी …..

तुम्हारा –
दीपांशु गहलौत

One Reply to “Heart touching Hindi lines for loved ones”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *