महाभारत से जुड़े हर व्यक्ति को प्रश्नों का सामना करना ही पड़ा, भगवान श्री कृष्ण भी इससे अछूते नहीं थे, महाभारत को पढ़ते वक्त हम में से कईियों के मन में कुछ प्रश्न आते हैं ऐसे ही कुछ प्रश्न उद्धव जी ने श्री कृष्ण से पूछे थे और उन प्रश्नों के भगवान श्री कृष्ण ने इतने सुंदर और सटीक उत्तर दिए कि उद्धव जी की सारी शंकाएं ही मिट गई.