जो थोड़ी सी फुर्सत मिले दिल की बात कह दीजिए,
बहुत खामोश रिश्ते ज्यादा दिनों तक जिंदा नहीं रहते,
सब्र करो, उम्मीदों के दिन भी गुजर जाएंगे,
हंसी उड़ाने वालों के चेहरे भी उतर जाएंगे,
जब आप सफल या आपको सफलता मिलती है
तो आपसे रिश्ते बनाने के लिए लोग खुद आने लगते हैं,
अगर जिंदगी का साथी लाचार हो जाए
तो उसे छोड़ना नहीं सहारा देना चाहिए,
कुछ रिश्ते मुनाफा नहीं देते, पर जिंदगी जरूर अमीर बना देते हैं,
मैंने लोगों को मुसीबत में बदलते देखा है, पर वो परिवार ही था,
जो मैंने हमेशा अपने साथ खड़ा देखा है,
मानता था मैं दुनिया के लिए कीमती होगा प्यार,
वहम था मेरा मतलबी निकला यह संसार
Speaker: Diksha Rajput
Subscribe us on YouTube – https://www.youtube.com/@chotasasafar/videos
Like us on Facebook – https://facebook.com/chotasasafar
Follow us on Instagram – https://www.instagram.com/chotasasafar/
Follow us on Twitter – https://twitter.com/ChotaSaSafar
हँसते रहिये, मुस्कुराते रहिये!